कृपया टेलीग्राम पर होने वाले Fraud से बचे : Bihar board 2023

कृपया टेलीग्राम पर होने वाले Fraud से बचे : Bihar board 2023

दोस्तों जैसा कि मैं आप सभी को बताना चाहूंगा टेलीग्राम पर बहुत सारे लोग ग्रुप बनाकर परीक्षार्थियों से पैसा लूटने का काम कर रहे हैं मे आपको बता देना चाहूंगा की इन फ्रॉड से जितना ज्यादा हो सके आप बचने का कोशिश करें इन बड़े-बड़े टेलीग्राम ग्रुप पर आपको बोला जाएगा कि मैं आपका नंबर बढवा दूंगा आपको इतना पैसा लगेगा आपको इतना पेमेंट करना पड़ेगा तो दोस्तों मैं आपको बता देना चाहूंगा इन सब के पास बिहार बोर्ड के Data का कोई भी Access नहीं रहता है।

हालांकि मुझे पता है बहुत सार परीक्षार्थी इन लोगों का शिकार हो चुका है और जो अभी बचा हुआ है उन सभी को मैं पहले से नोटिस देना चाहूंगा कि आपको बताना चाहूंगा कि इन सब फ्रॉड के पीछे ना पड़े या आप को लूटने का काम करते हैं आपको कोई भी नंबर कहीं से भी नहीं मिलने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड अपने सिक्योरिटी पर बहुत अच्छे तरीके से ध्यान दे रही है और इन लोगों का कोई उनसे लेना-देना नहीं है।

अगर आपने थोड़ा सा भी अच्छे से अपनी कॉपी को फिल अप किया है अपने प्रश्नों का उत्तर अच्छे तरीके से दिया है तो आपको रिजल्ट अच्छे तरीके से दिया जाएगा बिहार बोर्ड इस बार ज्यादा से ज्यादा परसेंटेज मार्क देने की कोशिश करेगी आपको एक बात मैं और बता देना चाहूंगा आप बिहार बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट सबसे पहले इसी वेबसाइट पर देख पाएंगे www.bsebresults.in इस वेबसाइट के लिंक को आप अपने फोन में ड्राफ्ट में या फिर नोट्स में कहीं भी सेव करके रख सकते हैं और जैसे ही रिजल्ट public होता है आप इस वेबसाइट को डायरेक्ट ओपन करें और अपना रिजल्ट बड़ी ही आसानी से चुटकियों में चेक करें।

Post a Comment

0 Comments